🏅 देवरिया में गूंजेगी बालिकाओं की कदमताल — खेलो इंडिया अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 नवंबर से
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जनपद एक बार फिर खेल प्रतिभाओं का संगम बनने जा रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रायोजित खेलो इंडिया अस्मिता लीग एथलेटिक्स (ऑल इंडिया) बालिका प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 28 नवंबर 2025 को जिला क्रीड़ांगन, देवरिया में भव्य रूप से किया जाएगा। यह आयोजन बालिकाओं के खेल कौशल को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने का एक सशक्त प्रयास है।
ये भी पढ़ें –“तेज़ रफ़्तार का जुनून या मौत की दावत?”
यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से 14 वर्ष एवं 16 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी। विजेताओं को फेडरेशन द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें –अटल की आवाज़ जिसने दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट किया
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे होगा। आयोजन की जिम्मेदारी जिला एथलेटिक्स, स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन, देवरिया को दी गई है। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों — शासकीय, वित्तपोषित, CBSE, ICSE एवं बेसिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध — की प्रधानाचार्याओं एवं प्रधानाचार्यों से आह्वान किया गया है कि वे अपनी छात्राओं को खेल प्रभारियों सहित इस ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित कराएं।
ये भी पढ़ें –गांव की सच्चाई: विकास के वादों में दबा पिपरा सोनाड़ी का दर्द
इस कार्यक्रम के बारे में शिवानन्द नायक, पूर्व प्रधानाचार्य एवं अवैतनिक सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष (देवरिया) ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालिकाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को सशक्त करेगी।
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) नवानगर ब्लॉक के किशोर चेतन ग्रामसभा में स्थित सार्वजनिक शौचालय पिछले लंबे…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के तहत देश…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच…
काबुल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद पाकिस्तान…
गुवाहाटी/दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत में निर्वासन झेल रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख…