
बड़हलगंज ( राष्ट्र की परंपरा ) विगत वर्षों से सक्रिय संगठन “कौशिकी फाउंडेशन” द्वारा स्थानीय सत्कार होटल सभागार में उनके द्वारा प्रशिक्षित छात्रों हेतु प्रशिक्षण प्राप्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही शहर में विभिन्न रचनात्मक और सकारात्मक स्वरूप में कार्य हेतु पांच युवा (पुरुष) व पांच युवा शक्ति (महिला) सम्मान भी दिए गये। जानकारी देते हुए फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती ममता ओझा से बताया कि कौशिकी फाउंडेशन मूलतः उस वर्ग की सेवा में कार्यरत है जिन्हे मूलभूत सुविधाएं मिल ही नही पातीं। इस दिशा में वे अपने साथियों के साथ लगातार विगत वर्षों में सक्रिय रहते हुए निचली बस्तियों के बालक बालिकाओं हेतु शिक्षा, शिक्षण सामग्री और शिक्षण में संलग्न हैं। इसी वर्ग की महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर सकें इसलिए उन्हें सिलाई प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से दिया जाता है। इस अवसर पर इन्ही प्रशिक्षण प्राप्त तीस महिलाओं और बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिए गए।
मंच पर उपस्थित श्रीमती अस्मिता चंद जी ने अपने संभाषण में कहा कि वे निरंतर फाउंडेशन के कार्यों को देखते आ रही हैं और समाज के प्रति इस पुनीत भाव से किए जा रहे श्रीमती ममता ओझा के समस्त प्रयासों को सराहना की।विधायक राजेश त्रिपाठी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता के इस दौर में कौशिकी फाउंडेशन उजाले की एक किरण है जो महिला वर्ग को आत्मनिर्भरता की सीख दे रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी श्रीमती ओझा के कार्यों हेतु उन्होंने शुभ भाव प्रेषित किए।
समाजसेविका प्रज्ञा राय जी ने बेटियो का मनोबल बढ़ाया व समाजसेविका अंकिता त्रिपाठी जी ने सिलाई प्रशिक्षण ली हुई बेटियो को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। मंच पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख श्री राम आशीष राय ने संबोधित किया व संत श्रीश दास जी महाराज ने शुभाशीष प्रदान किये।
इस से पूर्व प्रथम गोरक्ष युवा सम्मान समारोह में ,(पुरुष)अंकुर सिंह राजपूत,श्रीमृत्युंजय राय,भरत मौर्या,कमलेश वर्मा, शशांक शर्माऔर प्रथम गोरक्ष शक्ति सम्मान (महिला)आरती सिंह बघेल,अनिता शर्मा,मंजू सिंह,अन्नू गुप्ता,विजयलक्ष्मी जायसवाल को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
प्रारंभ में अतिथि स्वागत और संभाषण ममता ओझा द्वारा संपादित किया गया।कार्यक्रम के संचालक लखनऊ से पधारे टीवी के मशहूर कवि और सूत्रधार शेखर त्रिपाठी थे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस