बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा /RKP NEWS)।
नगरपालिका बरहज क्षेत्र के लोगों का अपना पैसा कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 4 वर्षों से नहीं दिया गया जिसको लेकर खाताधारकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार बरहज को सौपा।
शुक्रवार को खाताधारक महिलाओं ने बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगया।बरहज स्थित पैना रोड पर 2013 से कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक चलाया जा रहा था। जिसमें क्षेत्र के 750 लोगों को खाताधारक बनाकर बैंक में पैसा जमा कराया गया लेकिन लोगों का आरोप है कि बैंक द्वारा 2019 तक पेमेंट किया गया लेकिन वही महिलाओं का आरोप है कि 2019 के बाद शाखा बंद करके शाखा प्रबंधक फरार चल रहे हैं जिसमें नगर क्षेत्र की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने एकत्रित होकर अभिकर्ता राधिका देवी के साथ आकर तहसीलदार बरहज में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अश्विनी कुमार को सौंपा ज्ञापन में महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि शाखा प्रबंधक अष्टभुजा सिंह एवं अभिकर्ता राधिका देवी के द्वारा प्रत्येक महीना 500 से 1000 एवं कम से कम ₹100 से ₹200 महीना जमा करा कर खाता खोलवाया गया तथा कुछ खाताधारकों का फिक्स डिपॉजिट 25000 से लेकर ₹50000 तक का किया गया। भुगतान की अवधि पूर्ण होने पर बैंक फरार हो गया उसके बावजूद भी 1 वर्ष तक पैसा जमा होता रहा । उपस्थित लोगों द्वारा यह बताया गया कि पैसे को दुना करने के लिए हम लोगों ने पैसा जमा किया लेकिन बैंक के भाग जाने के बाद भी इसकी सूचना अभिकर्ता के द्वारा नहीं दिया गया लोगों द्वारा बताया गया कि बैंक से करोड़ो रुपए प्रबंधक आदि के द्वारा लूट लिया गया । इस दौरान राधिका देवी के साथ सीता देवी, पानमति, कमलावती, चंदा देवी, सकीना, के साथ सैकड़ों महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…