सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार के कंपोजिट विद्यालय बसावन बनकट में मेजर ध्यानचंद्र की स्मृति में कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाध्यापक वंशराम कनौजिया व सहायक अध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया।
बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रगति टीम ने उन्नति टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग में तेजस टीम विजेता बनी जबकि सक्षम टीम उपविजेता रही। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों ने उत्साहपूर्वक तालियां बजाईं। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी रेहराबाजार रमेश कुमार वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है।
इस अवसर पर बीईओ रेहराबाजार रमेश कुमार वर्मा, भानु प्रताप सिंह, सतीश कुमार सिंह, वंशराज कनौजिया, पंकज चतुर्वेदी, पियूष दूबे, गौरव सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार, अमित सिंह, देवसागर दूबे, प्रीति सिंह, सरिता वर्मा, कविता तिवारी, राजेंद्र कुमार, मीरा वर्मा सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्यजनों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद की अध्यक्षता में विद्यालय यान सुरक्षा…