गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश के नेतुत्व में सदर तहसील में स्वच्छता अभियान चलाकर तहसील परिसर साफ किया गया। तहसील परिसर को साफ करने के लिए हर रोज चलाया जाएगा अभियान। देश भर में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपावली की भांति मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसी क्रम में रविवार को रामोत्सव से पहले तहसील सदर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जॉइंट मजिस्ट्रेट स्वयं सफाई करते हुए अन्य को भी साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों से कहा की 22 जनवरी को दीपाली की तरह घरों, सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों आदि को स्वच्छ करने की अपील की है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश ने कहा कि
”मैं सभी से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध करती हूं। सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि नदी, नालों और खुले स्थानों पर भी कूड़ा फेंकने से हर किसी को बचना चाहिए। स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है और सभी को जिम्मेदारी से कूड़े का निपटान करना चाहिए। इसके अलाव सदर तहसील के स्थानीय लोगों से स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के बारे में भी सुझाव देने को कहा जिससे तहसील अंतर्गत सभी गांव मुहल्ले स्वच्छ हो सके।
प्रमुख रूप से सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह, तहसीदार न्यायिक विकास कुमार, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, देवेंद्र यादव, अरविंद नाथ पांडेय, विजय यादव, प्रमोद कुमार, श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन