गर्भवती और धात्री को दी जाएगी आयरन और कैल्शियम की गोली

गर्भवती और धात्री महिलाओं को चिन्हित करेंगी फ्रंट लाइन वर्कर्स

एक से तीस सितम्बर तक चलेगा एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा/RKP NEWS)।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एक सितंबर से एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं को चिन्हित करेंगी, ताकि उनकी सेहत का फॉलोअप किया जा सके। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलने वाले इस अभियान में गर्भावस्था और प्रसव के उपरांत महिलाओं के पोषण पर विशेष जोर दिया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर एएनएम, सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया।
बैतालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर एएनएम , सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि इस अभियान का पहला चरण एक से 31 मई तक चला था। इसमें जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां हुई थी। अब एक सितंबर से 30 सितम्बर तक दूसरा चरण चलाया जाएगा। अभियान के तहत मिलने वाली सेवा सभी स्वास्थ्य इकाइयों, ओपीडी, आईडीपी, छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस और मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के माध्यम से भी दी जाएगी। हर गर्भवती और धात्री तक आयरन, कैल्शियम, एलबेंडाजोल और फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं का सेवन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही प्रसव पूर्व जांचों तथा असमय गोलियों के सेवन के प्रति भी जागरुक किया जाएगा। अभियान में मातृ पोषण के लिए आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ सिंह ने बताया अभियान के दौरान प्रथम त्रैमास वाली सभी गर्भवती को फोलिक एसिड उपलब्ध कराया जायेगा। तृतीय त्रैमास की सभी गर्भवती को पूर्व में दिए गए आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आने वाले दिनों के लिए भी दवा उपलब्ध कराई जाएगी। गर्भवती का वजन व लंबाई ली जाएगी। इसके लिए वजन मशीन और टेप का प्रयोग किया जायेगा। पिछली प्रसवपूर्व जांच में लिए गए वजन से तुलना कर वजन में वृद्धि का आंकलन किया जायेगा । सभी गर्भवती के पेट की जांच की जाएगी। उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें चिकित्सा इकाइयों पर संदर्भित किया जायेगा। आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम द्वारा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं का फॉलोअप किया जाएगा।

पिछले अभियान की उपलब्धि

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल ने बताया कि मई माह में चले एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान में 81640 महिलाओं का पंजीकरण किया गया। अभियान के दौरान करीब 1.94 लाख फोलिक एसिड गोली, 65 .15 लाख ऑयरन फोलिक एसिड की गोली , 97.63 लाख कैल्शियम की गीली और 24362 अल्बेंडाजोल की गोली का वितरण किया गया है।

मिली कैल्शियम और आयरन की गोली

देवरिया खास निवासी रागिनी बरनवाल (32 ) का कहना है कि आशा कार्यकर्ता पूनम गुप्ता ने शहरी स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (यूएचएसएनडी) सत्र पर मिल रही जांच व दवा की सुविधा के बारे में बताया था। वह यूएचएसएनडी सत्र पर पहुंची और एएनएम वंदना से अपनी जाँच कराया, वजन कराया तो 45 किलो वजन था । रागिनी ने बताया कि वह चार माह कि गर्भवती थीं। उन्हें एएनएम ने ऑयरन के अलावा फोलिक एसिड व (अल्बेंडाजोल) कीड़े मारने की दवा दिया और उसका सेवन करने को कहा। वह नियमित रूप से जांच करा कर दवा खा रहीं हैं।

RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.

Recent Posts

UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, जानें कहां बरसेंगे बादल

लखनऊ/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को मौसम ने करवट…

1 hour ago

बड़ा नौका हादसा: कोरियाला नदी में नाव पलटने से 60 वर्षीय महिला की मौत, 24 लोग लापता

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…

7 hours ago

सत्य भारती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…

8 hours ago

गाजे-बाजे के साथ निषाद समाज ने निकाली कोयला वीर बाबा की भव्य शोभा यात्रा

सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…

8 hours ago

पूर्वोत्तर रेलवे का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2 नवंबर तक

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…

8 hours ago

बकरी के बच्चे को लेकर विवाद में महिला की मौत, गांव में मचा कोहराम

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…

9 hours ago