July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाइड लाइन के अनुसार डीजे चलाने का निर्देश-अपर पुलिस अधीक्षक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवा थाना परिसर के आगंतुक
हॉल में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह द्वारा सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक किया गया। उन्होंने सभी डीजे संचालकों को शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए नियमानुसार साउंड चालने का निर्देश दिये तथा उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक डीजे चालेगा उसके बाद किसी स्थिति में नहीं चलेगा विसर्जन के समय ज्यादा उंचाई पर तेज ध्वनि में डीजे नहीं चलेगा उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, गंगोत्री यादव ,भूपेंद्र सिंह, बृजभान पांडेय ,दशरथ साहनी ,रामेश्वर, किशन मद्धेशिया ,जयप्रकाश, प्रदीप तिवारी, पिंटू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।