खेल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब 2 नवंबर को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
यह जीत सिर्फ एक सेमीफाइनल जीत नहीं, बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। भारतीय महिला टीम ने 339 रन का लक्ष्य हासिल कर महिला वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज दर्ज किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जेमिमा रोड्रीगेज (नाबाद 127 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) की धमाकेदार पारियों ने भारत को शानदार जीत दिलाई। भारत ने लक्ष्य को 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
यह दूसरा मौका है जब भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। इससे पहले 2017 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया था।
भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड रन चेज
यह महिला वर्ल्ड कप में किसी टीम द्वारा सफलतापूर्वक चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
इससे पहले सबसे बड़ा सफल चेज ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने इसी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 331 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
सर्वश्रेष्ठ रन चेज (महिला वर्ल्ड कप इतिहास में):
रोड्रीगेज-हरमनप्रीत की ऐतिहासिक साझेदारी
भारत की शुरुआत धीमी रही। 59 रन के स्कोर तक स्मृति मंधाना (24) और शेफाली वर्मा (10) सस्ते में आउट हो गईं।
इसके बाद जेमिमा रोड्रीगेज और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर 167 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा बदल दी।
हरमनप्रीत 89 रन पर आउट हुईं, लेकिन रोड्रीगेज ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने दीप्ति शर्मा (38 रन) और रिचा घोष (26 रन, स्ट्राइक रेट 162) के साथ अहम साझेदारियां निभाईं।
अंत में अमनजोत कौर (नाबाद 15 रन) ने विनिंग शॉट लगाकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के सामने बिखर गई। कैच छूटे, दबाव बढ़ा और आखिरकार भारत ने जीत अपने नाम कर ली।
घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय आज की…
महराजगंज में ठंड से बचाव की व्यवस्था फेल, अलाव-रैन बसेरे केवल दावों तक सीमित महराजगंज…
महराजगंज में NH-730 से जुड़ी दरौली-पनियरा सड़क बनी लोगों के लिए मुसीबत महराजगंज (राष्ट्र की…
Gmail में ई-मेल शेड्यूल करने का आसान तरीका: समय की बचत और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन का…
महराजगंज में कई खाद दुकानों पर नोटिस, लाइसेंस निरस्तीकरण की चेतावनी महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।…
🔱 “जब सूर्य केवल आकाश का दीप नहीं, आत्मा का देव बन जाता है: शास्त्रों…