इंदौर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महिला विश्व कप 2025 के 20वें मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को चार रन से हराकर टूर्नामेंट की अंकतालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया। इंदौर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट (109 रन) और एमी जोंस (56 रन) की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 284 रन ही बना सकी और चार रन से मुकाबला गंवा बैठी।
भारत की ओर से स्मृति मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत कौर (70 रन) और दीप्ति शर्मा (50 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इंग्लैंड के लिए नैट सिवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें – “अयोध्या ने रचा इतिहास — 26 लाख दीपों से जगमगाई धरती पर स्वर्ग की छवि”
भारत की लगातार तीसरी हार, सेमीफाइनल की राह मुश्किल
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने हराया था। अब तक भारत ने पांच मैचों में दो जीत और तीन हार दर्ज की है। चार अंकों और +0.526 नेट रन रेट के साथ भारत चौथे स्थान पर है।
सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को अब अपने दोनों शेष मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने पांच में से चार मैच जीतकर नौ अंक हासिल किए हैं और +1.490 नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर हैं — दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं।
हीदर नाइट का शतक और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने 91 गेंदों पर 109 रन (15 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। उनके साथ एमी जोंस ने भी 56 रन जोड़े।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि स्री चरनी ने 2 विकेट लिए।
तीन भारतीय अर्धशतक भी नहीं दिला सके जीत
भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन मंधाना और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी कर मैच में वापसी कराई। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने भी 50 रन बनाकर टीम की उम्मीदें जिंदा रखीं। हालांकि, आखिरी ओवरों में इंग्लैंड की गेंदबाजों ने वापसी की और भारत की जीत की राह रोक दी।
यह भी पढ़ें – IND vs AUS 1st ODI Highlights: भारत को जीत नहीं दिला सकी ‘ROKO’ की वापसी, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया; मिचेल मार्श चमके
देवरिया/पटना (RKP NEWS)।बिहार की सियासत में बुधवार का दिन पूरी तरह चुनावी जंग में तब्दील…
29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…
🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…
विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 (World Stroke Day 2025) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक…
(विश्व स्ट्रोक दिवस 2025 विशेष लेख) हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस (World…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।आज के दौर में जहाँ स्वार्थ और दिखावे ने मानवता को पीछे…