संसदीय अध्ययन समिति की समीक्षा बैठक में विभागों की कार्यप्रगति पर मंथन जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी लाएँ—मा० सभापति ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की अध्यक्षता करते हुए मा० सभापति श्री किरण पाल कश्यप ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत अधिकारियों के परिचय के साथ हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मा० सभापति को पुष्पगुच्छ, साल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। बैठक में वर्तमान सरकार के गठन से अब तक जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर विभागवार की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायती राज, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, विद्युत, कृषि, पूर्ति, पशुपालन, चकबंदी आदि विभागों द्वारा प्राप्त अधिकांश आवेदन पत्रों का निस्तारण किए जाने की जानकारी दी गई। हालांकि जिन विभागों ने निस्तारण की अद्यतन जानकारी समिति को उपलब्ध नहीं कराई थी, उन्हें तुरंत विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन आवेदन पत्र अब भी लंबित पाए गए, जिनके तत्काल निस्तारण के कड़े निर्देश दिए गए। वहीं विद्युत विभाग को सरकार की बिजली बिल छूट योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार लाउडस्पीकर के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए। जिला समाज कल्याण विभाग से अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवृत्ति की स्थिति पूछी गई, जबकि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के 61,000 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा चुका है। मा० सभापति श्री किरण पाल कश्यप ने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग प्राप्त आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा प्रगति की जानकारी समिति को नियमित रूप से उपलब्ध कराएँ। साथ ही आगामी बैठक में विभागों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। बैठक में समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, अनु सचिव एवं समिति अधिकारी विनोद कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, अपर निजी सचिव अमितेश पाल, प्रतिवेदन अधिकारी राम प्रकाश पाल, समीक्षा अधिकारी सौरभ दीक्षित, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

🔱 मौन में गूँजता धर्म: जब विष्णु की लीला से मानव हृदय बना धर्मस्थल

जब भगवान बोलते नहीं, तब भी संसार सुनता है।जब वे हस्तक्षेप नहीं करते, तब भी…

9 minutes ago

“वीर बाल दिवस से विकसित भारत तक: 26 दिसंबर और भारत की बाल शक्ति की ऐतिहासिक विरासत”

छोटे साहबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है व सिर…

13 minutes ago

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी

नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…

7 hours ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की…

7 hours ago

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 128 वाहनों का ई-चालान, एक वाहन सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य…

7 hours ago

सांसद खेल स्पर्धा 2025 का उद्घाटन

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा-2025 का…

7 hours ago