August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुजफ्फरपुर में एलपीजी एजेंसी के मैनेजर को गोली मारकर नकदी लूट, पांच हथियारबंद हमलावर फरार

मुजफ्फरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक साहसी लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव इलाके में मोटरसाइकिल सवार पांच अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एलपीजी गैस एजेंसी में धावा बोलकर प्रबंधक को गोली मार दी और नकदी लूटकर फरार हो गए।

मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह प्रभाकर के मुताबिक, स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम के समय पांच हमलावर एजेंसी में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उस समय एजेंसी के प्रबंधक धीरज शाही अपने ऑफिस में बैठे थे। हमलावरों ने उन पर भी गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल शाही को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल से सबूत जुटा लिए हैं और मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना से स्थानीय व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।