मथुरा (राष्ट्र की परम्परा)। मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने यूपी पुलिस में तैनात अपने पति और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना, धोखाधड़ी और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी मथुरा के आदेश से नौहझील पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवंबर 2024 में हुई थी शादी
पीड़िता ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी नवंबर 2024 में थाना गोवर्धन क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसका पति वर्तमान में लखनऊ में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है।
आरोप है कि शादी के तुरंत बाद ही पति ने कहा कि उसने केवल पैसों के लिए शादी की है और वह पहले से ही किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है।
अप्राकृतिक संबंध और धमकी का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो पति ने वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे चुप रहने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें – संभल बवाल केस: 22 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुलिस, एसपी ने आरोपों को बताया निराधार
5 लाख की मांग, कमरे में बंद कर प्रताड़ना
तहरीर के अनुसार, अगस्त 2025 में ससुराल वालों ने 5 लाख रुपये की मांग को लेकर पीड़िता को कमरे में बंद कर दिया। उसे भूखा-प्यासा रखा गया और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
ननदोई पर भी यौन शोषण का आरोप
पीड़िता ने अपने ननदोई पर भी यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि ससुराल पक्ष के कई लोग इस उत्पीड़न में शामिल थे।
पांच नामजदों पर FIR, जांच शुरू
एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर गोवर्धन निवासी राम नारायन सिंह, वेदराम सिंह, माया देवी, ज्वाला देवी, उमाशंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच नौहझील पुलिस द्वारा की जा रही है और सभी आरोपों की गंभीरता से पड़ताल की जाएगी।
ये भी पढ़ें – मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल बनी कोठीभार पुलिस, मुखबधिर व मंदबुद्धि बालक को परिजनों से मिलवाया
औरैया, (राष्ट्र की परम्परा)शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने और प्रतिभाशाली…
एटा/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। एटा जिले के गांव नगला धीरज से इंसानियत को झकझोर…
संभल (राष्ट्र की परम्परा)। संभल में हुए बवाल के मामले में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मकर संक्रांति…