कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी में श्री हनुमान कथा कुंज राधेश्याम मंदिर परिसर मे़ आयोजित सात दिवसीय अखंड सीताराम नाम संकीर्तन व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार की रात अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक ज्ञानप्रकाश पांडेय ने श्री कृष्ण बाललीला व पूतना उद्धार की कथा सुनाई। कथावाचक ने कहा कि कथा रूपी मंदाकिनी में गोता लगाकर कितने पापियों का उद्धार हो गया ऐसा शास्त्रों में प्रमाण मिलता है। उन्होंने योगमाया का प्राकट्य, कृष्ण जन्मोत्सव जैसे विभिन्न प्रसंगों पर आधारित कथा का रसपान कराते हुए कहा कि कलयुग में यह सभी वर्णित विषय मानव को अपने जीवन में ग्राह्य करने हेतु बनें हैं। मध्यप्रदेश के चित्रकूट से पधारी कथावाचिका उमा शास्त्री ने कहा कि कलयुग में केवल नाम मात्र से मानव जीवन धन्य हो जाता है, और उसे संसारिक मायाजाल से मुक्त होकर भवसागर से पार लगाने का मार्ग प्रशस्त करता है। कथा सुन श्रद्धालु हर्षित हो उठे। इस दौरान आयोजक महंत बालक दास उर्फ श्याम दास जी महाराज, यज्ञाचार्य अभिषेक शुक्ल, पूर्व प्रधान संतोष उर्फ खोखा सिंह, प्रेम शंकर सिंह, राजू माली, परमहंस सिंह, उत्तीम राव, पीटर सिंह, हेमंत सिंह, जयराम प्रसाद, टोनी सिंह, प्रेम शंकर सिंह, महेश पांडेय, छांगुर सिंह, अलीशेर खां ने आदि मौजूद रहे।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…