डीडीयू में जन आरोग्य व विश्व कल्याण की कामना के साथ रुद्राभिषेक कर वेबसाइट का लोकार्पण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग में श्रावण मास की पुण्यधारा के अंतर्गत एक दिव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रुद्राभिषेक, भजन संध्या और विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। आयोजन का उद्देश्य जन आरोग्य, विश्व कल्याण एवं आध्यात्मिक चेतना के प्रसार को समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के वैदिक मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक अनुष्ठान से हुई। इसके पश्चात विभाग की वेबसाइट का लोकार्पण कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा किया गया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि “ललित कला एवं संगीत विभाग सांस्कृतिक विरासत का संवाहक होने के साथ-साथ आधुनिक युग के अनुरूप कौशल विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है। शिव तत्व से अनुप्राणित यह विषय विद्यार्थियों के समग्र विकास का माध्यम है।”
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, विभागाध्यक्ष प्रो. उषा सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र सिंह, प्रो. दिव्या रानी सिंह, प्रो. नंदिता सिंह, डॉ. गौरीशंकर चौहान, डॉ. प्रदीप साहनी तथा डॉ. प्रदीप राजौरिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
भजन संध्या में विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने भगवान शिव की महिमा का भावपूर्ण प्रस्तुति देकर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस कार्यक्रम में प्रो. उमा श्रीवास्तव, डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. दीपेन्द्र मोहन सिंह सहित शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं— जयेंद्र सिंह, निखिल रंजन, मधुलिका सिंह, कीर्ति वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, निवेदिता यादव, राजन भारती, प्रज्ञा गुप्ता, मीनू पांडे, शिवम गुप्ता, आदित्य वर्मा, पूजा चौधरी, शिवांगी मिश्र, अमृता जायसवाल आदि ने भाग लिया।

इस आयोजन ने न केवल सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक अभिव्यक्ति को सशक्त किया, बल्कि तकनीकी उन्नयन के माध्यम से अकादमिक नवाचार की दिशा में भी प्रेरक पहल प्रस्तुत की।

rkpnews@somnath

Recent Posts

सड़क पर सब्जी बेचने वालों पर प्रशासन की सख्ती, दो का हुआ चालान — नायब तहसीलदार गोपाल जी के नेतृत्व में कार्रवाई

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…

9 hours ago

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, छात्रों को मिली कानूनी जानकारी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…

9 hours ago

एकता यात्रा का उद्देश्य “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त बनाना है: विजयलक्ष्मी गौतम

सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…

9 hours ago

ददरी मेला में महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…

9 hours ago

द्वाबा महोत्सव का होगा भव्य आगाज़ कल, तैयारियां पूरी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…

10 hours ago