July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका: गणेश चौहान

नव चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नव नियुक्त प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का मुख्य कार्यकम राजधानी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनितो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसका लाइव प्रसारण सभी एनआईसी में हुआ।
‌इसी क्रम में जिले की एनआईसी में धनघटा विधायक गणेश चौहान ने जिले के नव चयनित 8 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार में बिना किसी भ्रष्टाचार के और केवल योग्यता पर नियुक्तियां हुई हैं।
श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका है। सेवा काल में वह हजारों विद्यार्थियों का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षकों की नियुक्ति से छात्र-छात्राओं की शिक्षा में सुधार होगा और वर्तमान शिक्षा पद्धति में परिवर्तन आएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता बनाने में आप सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। आप जिस भी विद्यालय पर जाएं, वहां पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने कहा कि नियुक्ति पाए सभी ‌शिक्षक विद्यालयों में जाकर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
इस अवसर पर प्रवक्ता पद पर नियुक्त कुलदीप शुक्ला, मोहम्मद काफील, अकीला खातून, शुभम तिवारी, आनंद ओझा, उमा महेश्वर पांडेय, पवन प्रताप सिंह, हरेंद्र कुमार यादव को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

You may have missed