खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ चौक पर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर चौक में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र को अभेद्य सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की तैयारियों का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही, प्रभावी निगरानी और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग, पुलिस बल की तैनाती और कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें – बैंक से रुपये निकालते ही बुजुर्ग ठगा गया, कागज की गड्डी थमाकर 26 हजार उड़ाए

ड्रोन और CCTV से चप्पे-चप्पे पर नजर

खिचड़ी मेले की सुरक्षा को तकनीकी रूप से और अधिक मजबूत किया गया है। मंदिर परिसर के भीतर 35 CCTV कैमरे और बाहर 65 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। इसके साथ ही दो ड्रोन कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र, पार्किंग स्थल और प्रमुख आवागमन मार्गों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है।

भीड़ और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम

भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मंदिर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर आठ पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। जाम की स्थिति से बचाव के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। बड़ी गाड़ियों को झंझनपुर चौराहे से थाना सिंदुरिया होते हुए निचलौल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि नगर क्षेत्र में यातायात प्रभावित न हो।

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति, अनुशासन और सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, जिससे खिचड़ी मेले का आयोजन सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Karan Pandey

Recent Posts

एसआईआर मतदाता पुनरीक्षण: डीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची पर जोर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर…

2 hours ago

संत कबीर मगहर महोत्सव-2026: तैयारी बैठक में छह दिवसीय आयोजन को मंजूरी

28 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक होगा महोत्सव का आयोजन संत कबीर नगर (राष्ट्र…

2 hours ago

स्वामी विवेकानंद के विचार वैश्विक स्तर पर भारत की आध्यात्मिक चेतना का प्रतिनिधित्व करते हैं

प्रभा देवी भगवती प्रसाद विधि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई गोरखपुर (राष्ट्र की…

2 hours ago

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्त रुख, जिलाधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी

औरैया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार…

2 hours ago

दिनदहाड़े बाइक चोरी, पुलिस चौकी के पास से वारदात ने बढ़ाई चिंता

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।…

2 hours ago

दिनदहाड़े बाइक चोरी, पुलिस चौकी के पास से वारदात ने बढ़ाई चिंता

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।…

2 hours ago