July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारी सुरक्षा के साथ मूर्तियों का किया गया विसर्जन

मईल/देवरिया( राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार के पश्चात थाना क्षेत्र में प्रतिमाओं का विसर्जन पुलिस प्रशासन की भारी भरकम व्यवस्था के साथ, भागलपुर पुल के पास किया गया। प्रतिमाओं की सुंदरता को देख लोगों का मन मुग्ध हो रहा था। मईल चौराहे से लेकर राजीव नगर बरठा लाला , देवासिया तथा भागलपुर तक सड़क खचाखच भरी हुई थी । तेलिया कला क्षेत्र की मूर्ति का विसर्जन बरेज़ी पुल पर पुलिस की उपस्थिति में किया गया।