अवैध अस्पताल सील, डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, महिला की हालत गंभीर

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। हरैया के मझौली मोड़ के समीप अवैध रूप से संचालित श्रृष्टि चाइल्ड केयर नामक अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर सील कर दिया। यह कार्रवाई ग्राम निजामाबाद निवासी अजमेरी नामक महिला और उसके बच्चे से जुड़े मामले के सामने आने के बाद की गई।

दरअसल, अजमेरी को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर से एक आशा कार्यकर्ता ने चंद रुपए की लालच में उक्त निजी अस्पताल भेज दिया था। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही घंटों बाद ऑक्सीजन की कमी से अजमेरी के नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को घर भेज दिया। अगले ही दिन महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन पुनः उसी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने खून चढ़ाने की जरूरत बताई।

गंभीर रूप से बीमार अजमेरी को अस्पताल प्रशासन गुरुवार सुबह चार बजे से शाम तीन बजे तक पैसे की व्यवस्था करने के नाम पर भर्ती रखे रहा और इलाज शुरू नहीं किया। जब परिजन रुपए नहीं जुटा पाए तो अस्पताल ने महिला को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालत बिगड़ने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता आमिर खान की मदद से अजमेरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज और बाद में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वर्तमान में अजमेरी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गणेश यादव, अरुण वर्मा, सुनील श्रीवास्तव व विष्णु प्रसाद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पाया गया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था और कई मरीज भर्ती थे। टीम ने तत्काल अस्पताल को सील कर मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कराया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उपनगर और आसपास के वार्डों में ऐसे दर्जनों अस्पताल चल रहे हैं, जो बिना पंजीकरण के मरीजों से मोटी रकम ऐंठते हैं। वहीं, कई आशा कार्यकर्ता प्रसव मरीजों को सीएचसी के बजाय निजी अस्पतालों में भेजकर कमीशनखोरी में लिप्त हैं।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाना गंभीर अपराध है। इस प्रकरण में अस्पताल संचालक व संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में अवैध अस्पतालों की जांच का अभियान जारी रहेगा।

rkpnews@desk

Recent Posts

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

7 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

7 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

7 hours ago

एकता के सूत्र में बंधा गोरखपुर विश्वविद्यालय: सरदार पटेल जयंती पर एकता परेड एवं व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…

7 hours ago

रसूख दिखाने वाले सचिव को झुकना पड़ा डीएम के आगे, ब्लॉक में अटैच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…

7 hours ago

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

8 hours ago