अवैध अस्पताल सील, डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, महिला की हालत गंभीर

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। हरैया के मझौली मोड़ के समीप अवैध रूप से संचालित श्रृष्टि चाइल्ड केयर नामक अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर सील कर दिया। यह कार्रवाई ग्राम निजामाबाद निवासी अजमेरी नामक महिला और उसके बच्चे से जुड़े मामले के सामने आने के बाद की गई।

दरअसल, अजमेरी को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर से एक आशा कार्यकर्ता ने चंद रुपए की लालच में उक्त निजी अस्पताल भेज दिया था। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही घंटों बाद ऑक्सीजन की कमी से अजमेरी के नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को घर भेज दिया। अगले ही दिन महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन पुनः उसी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने खून चढ़ाने की जरूरत बताई।

गंभीर रूप से बीमार अजमेरी को अस्पताल प्रशासन गुरुवार सुबह चार बजे से शाम तीन बजे तक पैसे की व्यवस्था करने के नाम पर भर्ती रखे रहा और इलाज शुरू नहीं किया। जब परिजन रुपए नहीं जुटा पाए तो अस्पताल ने महिला को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालत बिगड़ने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता आमिर खान की मदद से अजमेरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज और बाद में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वर्तमान में अजमेरी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गणेश यादव, अरुण वर्मा, सुनील श्रीवास्तव व विष्णु प्रसाद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पाया गया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था और कई मरीज भर्ती थे। टीम ने तत्काल अस्पताल को सील कर मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कराया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उपनगर और आसपास के वार्डों में ऐसे दर्जनों अस्पताल चल रहे हैं, जो बिना पंजीकरण के मरीजों से मोटी रकम ऐंठते हैं। वहीं, कई आशा कार्यकर्ता प्रसव मरीजों को सीएचसी के बजाय निजी अस्पतालों में भेजकर कमीशनखोरी में लिप्त हैं।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाना गंभीर अपराध है। इस प्रकरण में अस्पताल संचालक व संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में अवैध अस्पतालों की जांच का अभियान जारी रहेगा।

rkpnews@desk

Recent Posts

जांच शिविर में 356 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां वितरित

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पर शुक्रवार को मधुमेह और बीपी रोगियों के…

2 hours ago

🌟 दैनिक राशिफल 13 सितम्बर 2025 🌟

(पंडित सुधीर मिश्र उर्फ अंतिम बाबा ) ✨ आज का दिन कई राशियों के लिए…

8 hours ago

सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री

काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की…

13 hours ago

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित

सफाई सैनिकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए: धीरेन्द्र वाल्मीकि संत कबीर नगर (राष्ट्र…

13 hours ago

सान्दीपनि मॉडल स्कूल में उमंग हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम संपन्न

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सान्दीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में शुक्रवार को…

13 hours ago

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में…

13 hours ago