देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बरहज विधानसभा में ध्वस्त बिजली व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। सपा नेता रावत ने कहा की उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। ऊर्जा मंत्री सिर्फ़ नाम के मंत्री हैं उनका विभाग में कुछ नहीं चल रहा है। जनता बिजली कटौती से परेशान है। रोज़ बिजली चेकिंग के नाम पर जनता का शोषण किया जा रहा है। उसके बाद भी पर्याप्त मात्रा में जनता को बिजली नहीं मिल पा रही है। इस सरकार में किसान नौजवान बेरोजगार सभी तबका परेशान है। युवा नेता विकास यादव ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा जनता से मनमानी तरीक़े से वसूली की जा रही है। स्मार्ट मीटर लगने से पूर्व जो बिजली बिल पांच सौ रुपये आता था अब उसका बिल पांच हज़ार रुपये आ रहा है। जिसको ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है। यदि बरहज विधानसभा की विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी के युवा नौजवान हज़ारों की संख्या में बरहज बिजली विभाग को घेरने का काम करेंगे। इस दौरान संजय सिंह, राहुल तिवारी, अनिल मिश्रा, राम कुमार पांडेय, राकेश सिंह, राहुल यादव, रामसजन, राकेश शर्मा, श्रीकांत मिश्रा आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।
विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुआ तो बरहज हाईडिल का होगा घेराव
RELATED ARTICLES