नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने युवाओं के लिए शानदार मौका दिया है। एजेंसी ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/टेक्निकल पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप इंजीनियरिंग या टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं और देश की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकती है।
कुल पद और आवेदन तिथि
इस भर्ती के तहत कुल 258 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – आज का मौसम: उत्तर भारत में बदलेगा मिज़ाज, कई जगहों पर बारिश के आसार
योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीई या बीटेक डिग्री होना आवश्यक है। यह डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर इंजीनियरिंग जैसे विषयों में होनी चाहिए। कुछ विशेष पदों के लिए स्नातकोत्तर डिग्री और निर्धारित पात्रताएं भी मांगी गई हैं।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट
OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
सैलरी स्ट्रक्चर
चयनित उम्मीदवारों को ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें DA, HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस और मेडिकल सुविधाएं जैसी सभी सरकारी लाभ भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:
इन सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC/EWS: ₹200
SC/ST उम्मीदवारों: ₹100
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।
IB में नौकरी करने का यह मौका देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बेहद खास है। अगर आप पात्रता रखते हैं, तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर करें।
यह भी पढ़ें – घटिया सड़क निर्माण पर भड़के लोग: “सरकारी धन की हो रही बर्बादी, जांच हो निष्पक्ष”
उषा अर्घ्य के साथ हर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ…
पूर्वांचल की धरती पर विज्ञान का उत्सव! दूसरे दिन 10 रॉकेट लॉन्च, बच्चों को मोहित…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)थाना तरकुलवा और थाना मईल की संयुक्त पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की…
“29 अक्टूबर के प्रेरणास्रोत: देश को गौरवान्वित करने वाले व्यक्तित्व – विजेन्द्र सिंह और देवुसिंह…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से लगातार…