पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हाइवा और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हादसे में सात महिलाओं और एक पुरुष की जान चली गई। दनियावां थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक सभी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेडी मालामा गांव के रहने वाले थे। शनिवार को अमावस्या स्नान के अवसर पर सभी लोग गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे।
मौके पर ही 7 की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में आखिरी सांस ली। अन्य गंभीर घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
परिजनों का विलाप और स्थानीयों का गुस्सा हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। परिजन सड़क पर पड़ी लाशों से लिपटकर रोते-बिलखते नजर आए। स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर और दनियावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हाइवा चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…