हिन्दू महासभा – जस्ट डन का स्वरोजगार मिशन,

आर्थिक आजादी की लड़ाई का दूसरा नाम – बी एन तिवारी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारत हिन्दू महासभा और जस्ट डन ऑनलाइन पोर्टल का संयुक्त अभियान अखिल भारत स्वरोजगार मिशन देश के नागरिकों के लिए आशा की किरण और अवसर का एक सशक्त प्रकाश स्तंभ बनकर उभर रहा है। स्वरोजगार मिशन मात्र एक रोजगार योजना नहीं है, वरन यह एक जन क्रांति है, जिसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों में उद्यमशीलता की भावना को जागृत कर उन्हें नौकरी मांगने वालों से धन सृजक बनाने की दिशा में प्रेरित करना है। यह उद्गार अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आज जस्ट डन www.justdun.in के द्वारका स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में संपन्न बैठक में अपने विचार प्रकट करते हुए व्यक्त किए।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर में आर्थिक आत्मनिर्भरता केवल एक सपना नहीं, वरन राष्ट्रीय आवश्यकता बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल लोकल के नारे को साकार करने के लिए अखिल भारत स्वरोजगार मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि स्वरोजगार मिशन का हमारा यह अभियान अपेक्षाओं से कहीं आगे बढ़कर तेजी से अपने मील के पत्थर पार कर रहा है और एक मजबूत व आत्मनिर्भर भारत की राह प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मिशन में है जस्ट डन, एक कम्युनिटी ड्रिवन ई कॉमर्स प्लेटफार्म जो ड्रॉपशिपिंग मॉडल पर आधारित है। यह प्लेटफॉर्म हर महत्वकांक्षी व्यक्ति को वर्चुवल स्टोर ओनर ( वी एस ओ ) बनकर 15 लाख से अधिक उत्पादों के साथ अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने का अवसर प्रदान करता है।
प्रोफेसर यशपाल सिंह ने कहा कि स्वरोजगार अभियान भारतीय युवाओं के लिए गेमचेंजर सिद्ध हो रहा है। इस ऑनलाइन व्यवसाय में उत्पाद सीधे विक्रेता से ग्राहक तक पहुंचता है, जो शून्य स्टॉक जोखिम को दर्शाता है। इसका लाभ बड़े, छोटे शहरों, गांवों और कस्बों के उद्यमी और जनता सभी उठा सकते हैं। रेफरल और बिक्री दोनों माध्यमों से स्थाई आय का माध्यम है स्वरोजगार मिशन, जो एक करोड़ नागरिकों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में तेजी से प्रगति कर रहा है।
अखिल भारत हिन्दू स्वरोजगार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जस्ट डन के संस्थापक हिमांशु झा ने बैठक में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह मिशन आत्मनिर्भर भारत अभियान के साथ पूरी तरह से तालमेल में है। उन्होंने कहा कि जस्ट डन देश के नागरिकों को आधुनिक ई कॉमर्स से उनके कौशल विकास और प्रतिभा को निखारता है। स्वरोजगार अभियान से जुड़ना वाला प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माण में सीधा योगदान तो देता ही है, हर वर्चुवल ओनर भारत की आर्थिक पुनर्जागरण का सहभागी भी बनता है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी के अनुसार हिन्दू स्वरोजगार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम पाल सिंह ने बैठक में स्वरोजगार मिशन की आगे की राह का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य केवल एक करोड़ स्वरोजगार उपलब्ध करवाने तक ही सीमित नहीं है, वरन यह आत्मनिर्भर भारत की नींव है, जहां देश के नागरिक आय अर्जित करने के साथ नेतृत्व करेंगे, निर्माण करेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सपने देखने का समय समाप्त हो चुका है और अब कार्य करने का समय है। उन्होंने देश के नागरिकों से अखिल भारत स्वरोजगार मिशन से जुड़ने और भारत की सबसे बड़ी आर्थिक आजादी व राष्ट्रीय विकास की मुहिम का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

rkpnews@desk

Recent Posts

जन्मे भारत के गौरव विज्ञान, संगीत और सेवा के सितारे

✨ इतिहास के रत्न: 30 अक्टूबर को जन्मे वे महान व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की पहचान…

25 minutes ago

“कैमेस्ट्री बोर्ड एग्जाम 2025: डर नहीं, रणनीति से जीतें सफलता की जंग!”

कैमेस्ट्री बोर्ड परीक्षा 2025 – सफलता की राह यहीं से शुरू होती है!माध्यमिक शिक्षा परिषद…

31 minutes ago

UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, जानें कहां बरसेंगे बादल

लखनऊ/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को मौसम ने करवट…

3 hours ago

बड़ा नौका हादसा: कोरियाला नदी में नाव पलटने से 60 वर्षीय महिला की मौत, 24 लोग लापता

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…

10 hours ago

सत्य भारती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…

10 hours ago

गाजे-बाजे के साथ निषाद समाज ने निकाली कोयला वीर बाबा की भव्य शोभा यात्रा

सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…

10 hours ago