सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझवालिया न 4 मे धूम धाम से हिन्दी दिवस मनाया गया जिसमें बच्चो को आधुनिक हिन्दी के जनक भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के बारे मे अध्यापिका मधुकांती चौधरी ने बताया और हिन्दी दिवस क्यो मनाना चहिए हमे अपनी मातृ भाषा पर गर्व होना चाहिए इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने बच्चो को हिन्दी दिवस के अवसर पर बच्चो को 10 महत्वपूर्ण बातो को बताया जैसे हम पुलिस को हिन्दी मे जनरक्षक पेट्रोल को शिलातेल इंस्पेक्टर को निरीक्षक ट्रेन को लौ पथ गामिनी और ब बातो को बच्चो को बताया बच्चे ब हिन्दी मे कविता सुनाए जिसमे अंश आदर्श चांदनी सनी पांडेय रोशन पांडेय विवेक पटेल दिव्या पटेल अंशिका अंजली अर्चना और ब बच्चो ने हिन्दी मे कविता सुनाया ।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त