तेज रफ्तार बन रही जान की दुश्मन, युवाओं में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय

नोएडा भंगेल एलिवेटेड रोड पर रफ्तार का कहर: जगुआर कार हादसे में 19 वर्षीय युवती की मौत, तीन गंभीर घायल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)दिल्ली से सटे नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार ने एक बार फिर जान ले ली। बेकाबू स्पीड से दौड़ रही लग्जरी जगुआर कार एक भीषण सड़क हादसे का कारण बनी, जिसमें 19 वर्षीय फलक अहमद की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एलिवेटेड रोड पर अफरा-तफरी मच गई, ट्रैफिक पूरी तरह थम गया और लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जगुआर कार बेहद तेज गति में थी। अचानक हुई जोरदार टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास चल रहे वाहन रुक गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ओवरटेक के प्रयास में बिगड़ा संतुलन
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। कार चालक ने एलिवेटेड रोड पर आगे चल रहे एक अज्ञात कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें – जनपद बलिया में डॉक्टरों की कमी से जूझता चिकित्सा तंत्र

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने फलक अहमद को मृत घोषित कर दिया। घायलों की पहचान आयुष भाटी (18), नील पवार (18) और अंश (18) के रूप में हुई है। तीनों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं।
पुलिस जांच में जुटी, ट्रक की तलाश जारी
सेक्टर 49 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कैंटर ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के सही कारणों और ट्रक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे के प्रमुख कारण हो सकते हैं।
यह हादसा एक बार फिर एलिवेटेड रोड पर स्पीड कंट्रोल और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर सवाल खड़े करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि हाई-स्पीड कॉरिडोर पर ओवरटेकिंग और लापरवाह ड्राइविंग जानलेवा साबित हो रही है।

Editor CP pandey

Recent Posts

कनाडा-चीन नजदीकी पर ट्रंप की चेतावनी, रिश्तों में तनाव

वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान…

8 minutes ago

बांग्लादेश चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी से अमेरिका का बढ़ता संपर्क

बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…

17 minutes ago

27 जनवरी तक बंद रहेंगे बैंक

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…

27 minutes ago

चार्जशीट लगाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा निलंबित, प्राथमिकी दर्ज

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…

31 minutes ago

भारत पर 50% टैरिफ घटा सकता है अमेरिका, बेसेंट के संकेत

नई दिल्ली/वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

32 minutes ago

कृषि यंत्रों के लिए ई-लॉटरी संपन्न, 8 किसानों को मिलेगा अनुदान का लाभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं…

35 minutes ago