भारी बारिश का कहर : तीन की मौत, मंडी का बस स्टैंड जलमग्न, शिमला में सड़कें बंद

मंडी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। रातभर हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के नेहरी क्षेत्र की बोई पंचायत में भूस्खलन के बाद एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोगों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बचा लिया गया। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।

इधर, मंडी जिले के धरमपुर क्षेत्र में भारी बारिश से सोन और भारंद नालों में बाढ़ आ गई। पानी भर जाने से धरमपुर बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया। बाढ़ के कारण करीब दो दर्जन एचआरटीसी बसों को भारी नुकसान हुआ, वहीं पंप हाउस, वर्कशॉप और दुकानों में भी पानी घुस गया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि बारिश से बस स्टैंड और आसपास के कई प्रतिष्ठानों को भारी क्षति पहुंची है।

शिमला में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। शहर के बीचोंबीच हिमलैंड के निकट भूस्खलन से मुख्य सर्कुलर रोड अवरुद्ध हो गया। कई वाहन मलबे में दब गए, जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। हिमलैंड के पास अपने वाहन में सो रहे गौतम और राहुल शुक्ला ने बताया कि रात करीब एक बजे उन्हें मलबा गिरने की तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने वाहन वहां से हटाए और बड़ी दुर्घटना से बच गए।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक प्रदेश में और भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और सावधानी बरतें।

Editor CP pandey

Recent Posts

खेल भावना को नमन — स्व. राजनाथ राय स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का 31 अक्टूबर को होगा भव्य आगाज”

✨ बिहार, गोरखपुर समेत कई जनपदों की टीमें मचाएंगी धूम, कोपागंज का मैदान बनेगा रोमांच…

31 minutes ago

बुजुर्गों का सहारा बनें योगी सरकार — ₹100 प्रतिदिन पेंशन की मांग ने जनभावना को झकझोरा

महंगाई के दौर में असहाय वृद्ध और विधवाएं हुईं परेशान, जनता बोली — “अब सम्मान…

1 hour ago

🕊️ मौन में सिमटी संवेदनाएँ: बरहज महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. उपेंद्र प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।ज्ञान, अनुशासन और मानवीय मूल्यों के प्रतीक रहे डॉ. उपेंद्र प्रसाद को…

5 hours ago

अमर दीपकों की स्मृति, जिन्होंने अपने कर्म से भारत का नाम रोशन किया

29 अक्टूबर का इतिहास के उनके याद में भारत का इतिहास उन महान विभूतियों से…

6 hours ago

जानिए आपका भाग्यांक क्या कहता है

🔆आज का अंक राशिफल — पंडित सुधीर तिवारी द्वारा🔆(संख्या बताए आपके दिन की दिशा) अंक…

6 hours ago