Categories: Uncategorized

घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ


दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ जन-जागरूकता और स्क्रीनिंग हेतु दस्तक अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भटवलिया में फीता काटकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया।

सीएमओ ने बताया कि यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें 2840 आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, जुकाम, मलेरिया, चिकनगुनिया, क्षय रोग, फाइलेरिया और कालाजार जैसे लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित करेंगी। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान कर सूची तैयार की जाएगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराएंगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों के लिए रेफर भी किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देंगी।

सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए कई उपाय बताए जाएंगे, जैसे—

फुल आस्तीन के कपड़े पहनना,

मच्छर रोधी क्रीम का प्रयोग,

मच्छरदानी में सोना,

घरों में व आसपास जमा पानी को सप्ताह में एक बार जरूर खाली करना,

कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले, टायर आदि की नियमित सफाई,

दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाना।

इस मौके पर एसीएमओ एवं अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आरपी यादव, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डॉ. विनीत युवराज, एचईओ एलबी चौधरी, डीसीपीएम राजेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

स्वास्थ्य विभाग की यह पहल “बीमारियों से लड़ने, स्वस्थ समाज गढ़ने” की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

rkpnews@somnath

Recent Posts

रामबन में बादल फटा, तीन की मौत, पांच लापता

सांकेतिक फोटो जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार…

1 hour ago

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

13 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

13 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

14 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

14 hours ago