नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाली वायरल ऑडियो क्लिप ने देशभर में गुस्से की लहर दौड़ा दी है। इस क्लिप में एक महिला को फोन पर भारतीय सशस्त्र बलों के एक जवान से बेहद अपमानजनक और असंवेदनशील भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। घटना के सामने आते ही इंटरनेट यूज़र्स में आक्रोश फैल गया और लोगों ने महिला के साथ-साथ HDFC बैंक पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।
वायरल ऑडियो में सैनिक का अपमान
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस ऑडियो क्लिप में महिला, जिसे शुरुआत में HDFC बैंक की कर्मचारी बताया जा रहा था, एक सैन्यकर्मी से बात करते हुए उसे गालियां देती सुनाई दी। महिला ने जवान के पेशे का मजाक उड़ाया और यहां तक कह दिया कि—
“तुम गवार हो, इसलिए बॉर्डर पर भेजे गए हो… तुम्हारे बच्चे विकलांग पैदा होते हैं और तुम्हारे जैसे लोग शहीद हो जाते हैं।”
महिला यहीं नहीं रुकी। उसने करीब ₹15–16 लाख रुपये के लोन का जिक्र करते हुए जवान की खिल्ली उड़ाई और चुनौती भरे लहजे में कहा कि वह किसी भी कार्रवाई से नहीं डरती। इस अमर्यादित और आपत्तिजनक बातचीत ने लोगों के बीच आक्रोश को और बढ़ा दिया।
HDFC बैंक ने दी सफाई
जैसे ही मामला तूल पकड़ने लगा, HDFC बैंक ने तुरंत एक आधिकारिक बयान जारी किया। बैंक के प्रवक्ता ने साफ कहा कि वायरल ऑडियो में सुनाई देने वाली महिला उनकी कर्मचारी नहीं है। बैंक ने स्पष्ट किया—
“अनुराधा वर्मा नाम से HDFC बैंक में कोई कर्मचारी कार्यरत नहीं है। ऑडियो में सुनी गई भाषा और व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है और यह HDFC बैंक के मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करता।”
बैंक की ओर से दी गई सफाई के बाद यह सवाल उठने लगे कि संबंधित महिला संभवतः किसी लोन रिकवरी एजेंसी से जुड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि बैंक अक्सर कर्ज वसूली के लिए तृतीय-पक्ष एजेंसियों की सेवाएं लेते हैं।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस ऑडियो को सबसे पहले पत्रकार नवलकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर साझा किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। देखते ही देखते हजारों लोगों ने महिला की भाषा और रवैये पर नाराज़गी जताई। आम नागरिकों के साथ-साथ कई पूर्व सैनिकों ने भी आवाज़ उठाई और मांग की कि जवान का अपमान करने वाली महिला और उससे जुड़े संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
निष्कर्ष
यह पूरा मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि लोन रिकवरी के नाम पर कई बार तृतीय-पक्ष एजेंसियां ग्राहकों के साथ गलत व्यवहार करती हैं। हालांकि, HDFC बैंक ने खुद को इस विवाद से अलग कर लिया है, लेकिन देशभर में यह बहस जारी है कि आखिर सैनिकों के सम्मान पर सवाल उठाने वाली इस महिला पर कब और क्या कार्रवाई होगी।
पंडित बृज नारायण मिश्र ♈ मेष राशि (Aries)आज का दिन: आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर…
पंडित बृज नारायण मिश्र द्वारा निर्मित दैनिक पंचांग🗓 दिनांक: 14 अक्तूबर 2025, मंगलवार📅 हिन्दू पंचांग…
14 अक्टूबर का इतिहास इतिहास के पन्नों में 14 अक्टूबर (14 October) का दिन भारतीय…
✍️ लेखक: शशांक भूषण मिश्र इतिहास के पन्नों में 14 अक्टूबर का दिन अनेक वैश्विक…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया क्लब में चल रहे स्वदेशी मेला-2025 के पंचम दिवस का…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सोमवार को बी आर सी सभागार बरहज में नगर पालिका अध्यक्ष,श्वेता जायसवाल…