
सलेमपुर/देवरीय(राष्ट्र की परम्परा) पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझवालिया न 4 सलेमपुर मे शासन के आदेशानुसार हैंड वाशिंग दिवस मनाया गया जिसमे बच्चो को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने बताया कि हैंड वाश सबसे पहले डॉक्टर इगनाज ने 1847 मे कैसे हैंडवाश किया जाय इसकी जानकारी दी और तभी से हैंड वाश की व्यवस्था शुरू हुई । इन्होने बच्चो को जानकारी देते हुए बताया की हैंडवाश कितने प्रकार से किया जाता है । आगे इन्होने बच्चो को जानकारी देते हुए बताया हैंड वाश को सुनक का शॉर्ट फार्म बताया ये सारे स्टेप अभिषेक सिंह ने सभी बच्चो को एक एक करके बताया फिर बाद मे बच्चियो से हैंड वाश कराया जिसमें सिंकी,चांदनी,खुशी अनूप,अनामिका,अंजली आदर्श आदि बच्चो ने सीखा और घरों पर जा के सभी को बताने का शपथ लिया सभी बच्चे बहुत खुश नजर आएं अंत मे अध्यापिका मधुकांती चौधरी जी ने बच्चो को व्यतिगत साफ सफाई कैसे कि जाती हैं ।की जानकारी दी ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम