एक साथ पांच बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, चर्चा में बलिया पुलिस

आयुष यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पांच घायल बदमाश गिरफ्तार

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में उभांव थाना पुलिस ने बहुचर्चित आयुष यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ पांच वांछित बदमाशों का हाफ एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इस साहसिक कार्रवाई के बाद एक बार फिर बलिया पुलिस का “ऑपरेशन लंगड़ा” सुर्खियों में आ गया है। मुठभेड़ में घायल सभी बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है।

पुलिस मुठभेड़ का पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर की रात करीब 2:45 बजे उभांव थाना पुलिस टीम वांछित अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चैनपुर के पास बंधे पर कुछ बदमाश कई वाहनों के साथ एकत्र हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चेकिंग शुरू की। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों के पैरों में गोली मारी, जिससे पांचों बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान

पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम बताए—

• नितिश यादव उर्फ अभयरंजन पुत्र राजमंगल यादव

• आशीष यादव उर्फ सतीश यादव पुत्र जयप्रकाश यादव

• दिलीप यादव उर्फ राका पुत्र राजेंद्र यादव

• राहुल वर्मा पुत्र विंध्याचल प्रसाद

बदमाशों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी आनंद कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, सभी बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लगी है।

ये भी पढ़ें – वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिए 700 मिलियन डॉलर, जानिए शहबाज सरकार कहां करेगी इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल

आयुष यादव हत्या की कबूलनामा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 13 दिसंबर 2025 को बेल्थरा रोड कस्बे में उन्होंने आयुष यादव की गोली मारकर हत्या की थी।

हथियार और वाहन बरामद

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से— दो चार पहिया वाहन, घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस, बरामद किए हैं।

पुलिस का बयान

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में की गई है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एक आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

उधर, आयुष यादव हत्याकांड में नामजद एक अन्य आरोपी रॉबिन सिंह ने 20 दिसंबर की शाम मऊ थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण के दौरान उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करता नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है।

ये भी पढ़ें – खाद माफियाओं पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप

पुलिस की सख्ती से बढ़ा भरोसा

लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से बलिया पुलिस की सक्रियता एक बार फिर साबित हुई है। इससे जहां अपराधियों में दहशत का माहौल है, वहीं आम जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।

Karan Pandey

Recent Posts

बलिया में APAAR पंजीकरण फेल, 6.63 लाख छात्रों में 3.01 लाख अब भी बाहर, पेंडिंग 43.64%

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…

16 minutes ago

भागलपुर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार, एक दिन में दो कार्रवाई, छह गिरफ्तार

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक…

26 minutes ago

26 दिसंबर 2025 से लागू होगा रेलवे का नया किराया सिस्टम, लंबी दूरी के यात्रियों पर हल्का असर

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले…

32 minutes ago

राम से मिलने अयोध्या पहुंचे भगवान शिव: मधुसूदन आचार्य

संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।…

1 hour ago

उर्मिला का वनवास: त्याग, मौन और आंतरिक तपस्या का अदृश्य महाकाव्य

सुनीता कुमारी | बिहार रामायण में वनवास का नाम आते ही राम, सीता और लक्ष्मण…

2 hours ago