
बारात गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 को प्रभु श्रीराम की भव्य बारात दोपहर बाद 4:00 बजे से रामलीला मैदान से, पूरे धूमधाम के साथ नगर पालिका गेट तक जाएगी, जिसमें नगर और देहात के सभी नर नारी श्रद्धालू उपस्थित रहेंगे। रामलीला नाट्य समिति ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के भक्तगणों से बारात में शामिल होने के लिए, अपील किया है। नगर पालिका कार्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल तथा उनके सहयोगियों के द्वारा प्रभु श्रीराम के बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है की बारात में पहुंचने का कष्ट करेंगे। बारात में नगर के सभी डीजे, बैंड बाजा, शहनाई, ढोल ताशा, रोड लाइट रथ लाइट आदि शोभा बढाएंगे। सभी भक्त गण से अपील किया जाता है की अपने प्रभु श्रीराम के बारात में शामिल होने के लिए दोपहर 3:00 बजे तक रामलीला मैदान में पहुंचे। उक्त जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुदामा वर्मा पूर्व सभासद नगर पालिका ने बताया बैठक में उपस्थित सभी सदस्य गण जिनके नाम प्रदीप कुमार गुप्त, मनोज कुमार गुप्त, हरिशंकर चौरसिया, रामकेश्वर जायसवाल, अमला भगत, मुन्ना जायसवाल, सुधीर जायसवाल, संतोष वर्मा, अनिल बर्नवाल, शिव सहाय बरनवाल, अनिल चौरसिया, अमित जायसवाल, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस