Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेहमारा आँगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का भव्य आयोजन

हमारा आँगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का भव्य आयोजन

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर बीआरसी केंद्र पर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास विभाग द्वारा, हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा के विषय में जानकारी दी गई।जबकि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर, कार्यक्रम का शुभारंभ कीया। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैसरी की छात्राओ ने, सरस्वती वंदना एवं प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर की छात्राओ ने बाल वाटिका पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर, सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा, जिसमें लक्षित आयुवर्ग के बच्चों के लिए निर्धारित अधिगम लक्ष्यों एवं उनकी सम्प्राप्ति हेतु, किए जा रहे कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुति करने वाले बच्चों को, उपहार देकर मनोबल बढ़ाया।कार्यक्रम को सफल बनाने में भुवनेश गुप्ता,सुरजीत सक्सेना का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments