गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियां शुरू

मंडलायुक्त ने सौंपी जिम्मेदारियां

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी वर्ष गोरखपुर महोत्सव-2026 की तैयारियों को लेकर बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव की सभी तैयारियां समयबद्ध और सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएं, ताकि यह आयोजन अगले वर्ष और भी भव्य रूप में सामने आए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि गोरखपुर महोत्सव 2026 का आयोजन 10, 11 और 12 जनवरी को चम्पा देवी पार्क में किया जाएगा। महोत्सव में इस बार हॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी नृत्य, संगीत और लोककलाओं की प्रस्तुति देकर गोरखपुरवासियों का मनोरंजन करेंगे।

यह भी पढ़ें – घर से निकली किशोरी मरियम की मौत ने गांव को दहला दिया

मंडलायुक्त ने बताया कि महोत्सव के नोडल अधिकारी जीडीए उपाध्यक्ष होंगे। उन्होंने आयोजन से संबंधित सभी विभागों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपीं और कहा कि सभी अधिकारी अपनी तैयारियां पहले से सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। महोत्सव का उद्घाटन राज्य की संस्कृति मंत्री द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जीडीए सचिव पुष्प राज सिंह, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, पर्यटन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, मंच सज्जा, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, पार्किंग और अतिथि सत्कार की जिम्मेदारियां संबंधित विभागों को सौंपीं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर महोत्सव अब क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।

यह भी पढ़ें – सफाई कर्मचारी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, कर्मचारियों ने चक्काजाम कर जताया आक्रोश

इसलिए अगले वर्ष 2026 में होने वाला यह आयोजन पिछले आयोजन से अधिक आकर्षक और यादगार बनाने का लक्ष्य रखा गया है। महोत्सव में विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि यह आयोजन जनसहभागिता का प्रतीक बन सके।

Karan Pandey

Recent Posts

आगामी त्योहारों को देखते हुए एसडीएम-सीओ ने आतिशबाजी गोदामों की संयुक्त जांच की

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र जिलाधिकारी के…

44 seconds ago

मिशन शक्ति-5.0 : तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का कुलपति ने किया शुभारंभ

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार…

7 minutes ago

डॉ. सुशील कुमार को ई-पोस्टर ओरिजिनल पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक…

18 minutes ago

मोबाइल की बात को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति घायल चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

राष्ट्र की परम्परा मऊ । कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानपुर में मोबाइल की बात…

38 minutes ago

खेत में साग-सब्जी बोने गई महिला पर परिजनों ने किया हमला, घायल

राष्ट्र की परम्परा मऊ । जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा में पारिवारिक जमीनी…

47 minutes ago

नाली जाम से परेशान मोहल्लेवासियों का फूटा गुस्सा, नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन

राष्ट्र की परम्परा मऊ । जनपद के कोपागंज नगर पंचायत कार्यालय के बगल स्थित मोहल्ला…

52 minutes ago