नाथपंथ की राजधानी है गोरखपुर: डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव

नवनाथ एवं नाथ परम्परा पर आधारित राष्ट्रीय चित्रांकन पूर्णता शिविर का शुभारम्भ

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर में आयोजित नव दिवसीय राष्ट्रीय चित्रांकन पूर्णता शिविर गोरखपुर सत्र ‘‘ नवनाथ एवं नाथ परम्परा ‘‘ एवं राष्ट्रीय कला शिविर ‘‘ हुनर के रंग ‘‘ (चित्रकला, टेराकोटा कला, लिप्पन कला एवं शुभांकन कला) कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को मुख्य अतिथि डाॅ0 मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, महापौर, नगर निगम, गोरखपुर व विशिष्ट अतिथि सुधा मोदी, प्रांत महिला प्रमुख मातृ मण्डल सेवा भारती एवं प्रोफेसर शिव शरण दास, पूर्व छात्र अधिष्ठाता, गोरखपुर विश्वविद्यालय की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि महापौर डाॅ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजकीय बौद्ध संग्रहालय द्वारा न केवल गोरखपुर जनपद एवं उत्तर प्रदेश राज्य की गतिविधियों में सक्रियता दिखाई जा रही है।बल्कि राष्ट्रीय एवं अन्य राज्यों के संयुक्त तत्वावधान में बड़े-बड़े आयोजन करके युवा कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जो मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय द्वारा नाथ पंथ एवं नवनाथ परम्परा पर आधारित राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर के लिए आयोजकों तथा उनकी टीम द्वारा जो ऐतिहासिक स्वरूप को सृजित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। वह अपने आप में अद्भुत है।
संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ. यशवन्त सिंह राठौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश तथा गुजरात राज्य के संयुक्त तत्वावधान में नवनाथ परंपरा पर आधारित नवदिवसीय चित्रांकन शिविर के लिए जो पहल की गई है। वह अत्यंत ही सराहनीय है। मुझे आज पहली बार इस कला आयोजन के माध्यम से यह पता चला कि नाथपंथ के एक योगी कंथडनाथ का सम्बन्ध गुजरात राज्य से भी है। जिनकी गणना नवनाथ में प्रमुखता से की जाती है। संग्रहालय में सृजित हो रहे चित्रों को देखकर स्तब्ध एवं प्रफुल्लित हूॅं।
डाॅ. राठौर ने कहा कि संग्रहालय अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से निरन्तर युवा कलाकारों को, साहित्यकारों को, इतिहासकारों तथा पुरातत्वविदों सहित अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को अलग-अलग मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। संग्रहालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर के दोनों कला शिविरों में कला के विविध स्वरूपों को चित्रांकन, टेराकोटा, लिप्पन एवं शुभांकन कला के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है। नवनाथ एवं नाथ परम्परा पर सृजित 20 चित्रों को एक स्मारिका के रूप में ऐतिहासिक तथ्यों को समाहित करते हुए यथाशीघ्र अन्तिम रूप दिये जाने का प्रयास किया जायेगा। यह शिविर न केवल दो राज्यों के सांस्कृतिक पक्ष को प्रस्तुत कर रहा है बल्कि दोनों राज्यों के आध्यात्मिक सम्बन्धों को भी अभिलेखीकरण के माध्यम से संजोने की पहल कर रहा है।
इस अवसर पर नवनाथ एवं नाथ परम्परा राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर की पूर्णता हेतु कच्छ विश्वविद्यालय, गुजरात के ललित कला विभाग के प्रो. नवीन सोनी, भुज की वरिष्ठ चित्रकार कल्पना, पियूष अकोला, महाराष्ट्र, अवनीबेन चित्रकार, भुज; मीत ध्रंगधरिया भावनगर, गुजरात एवं हुनर के रंग कला शिविर में उत्तर प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक मन्दिर यथा गोरखनाथ मन्दिर, राममन्दिर-अयोध्या, काशी विश्वनाथ मन्दिर-वाराणसी, कृष्ण जन्मभूमि-मथुरा का चित्रांकन करने के लिए युवा चित्रकार विनोद सिंह, लखनऊ, राजकुमार सिंह, आराधना वर्मा, अन्नपूर्णा वर्मा बाराबंकी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शिविर में इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख बौद्ध पुरास्थलों के चित्रांकन हेतु गोरखपुर के युवा एवं वरिष्ठ चित्रकार डाॅ. रेखारानी शर्मा, दिलनूर फातिमा, शशांक वर्मा, संजीव गुप्ता, अन्नू शुक्ला एवं महराजगंज के अजय व परमानन्द, सिद्धार्थनगर के शिवम गुप्ता एवं खैरागढ़ विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के हरिओम शर्मा की भी उपस्थिति रही। साथ ही टेराकोटा कला में नवनाथ से सम्बन्धित सृजन हेतु वरिष्ठ मूर्तिकार सुशील गुप्ता एवं भास्कर विश्वकर्मा, गोरखपुर द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। लिप्पन एवं शुभांकन कला हेतु सुश्री दीपिका सिंह के निर्देशन में 11 कलाकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

6 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

7 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

7 hours ago

एकता के सूत्र में बंधा गोरखपुर विश्वविद्यालय: सरदार पटेल जयंती पर एकता परेड एवं व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…

7 hours ago

रसूख दिखाने वाले सचिव को झुकना पड़ा डीएम के आगे, ब्लॉक में अटैच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…

7 hours ago

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

8 hours ago