गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन शुक्ल को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी रामगढ़ताल थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो खुद को बिहार के आरा का निवासी बता रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि वह पंजाब के लुधियाना जिले के फतेहगढ़ बग्गा कला गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार कर गोरखपुर लाया, जहां पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
मामला 30 अक्तूबर का है, जब सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को अजय यादव, निवासी आरा (बिहार) बताया और खुद को खेसारी लाल यादव का समर्थक कहते हुए सांसद को गोली मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि रवि किशन “जाति विशेष पर टिप्पणी करते हैं”, इसलिए वह उन्हें गोली मारेगा।
ये भी पढ़ें – 17.40 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय चार साल में हुआ खंडहर
सचिव ने जब कहा कि सांसद ने किसी समुदाय के खिलाफ बयान नहीं दिया, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह “चार दिन बाद बिहार आने पर गोली मार देगा।” कॉल के दौरान उसने राम मंदिर पर अपमानजनक टिप्पणी भी की।
सर्विलांस और साइबर सेल की जांच में पता चला कि फोन पंजाब से किया गया था। इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को फतेहगढ़ बग्गा कला (लुधियाना) से गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल की तकनीकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – युवती के हाथ पर मेहंदी से लिखा था ‘I Love You’, रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस जांच में जुटी
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…