
कार्यक्रम की सफलता के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) शासन के निर्देश पर जनपद में 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, बीडीओ, नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया है कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम सम्पन्न कराए जाएं।डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित लोक शिकायतों का निराकरण, स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण, ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि लाए जाने के उद्देश्य से ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सुशासन सप्ताह के मध्य प्रत्येक कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो तथा जी-20 का लोगो अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाय। सर्विस डिलीवरी आवेदनों के निस्तारण सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को फोटोग्राफ्स तथा सुशासन सप्ताह के मध्य आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को सुशासन सप्ताह हेतु विकसित किए गए पोर्टल पर अपलोड भी किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम