सामान्य प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस एवं एकल खिड़की का किया निरीक्षण - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामान्य प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस एवं एकल खिड़की का किया निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक (सामाान्य) जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, परमीशन सेल, वेयर हाउस का उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश के साथ निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम के माध्यम से एफएसटी/एसएसटी टीमों के लोकेशन को देखा गया। सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों व उनके निस्तारण की जानकारी ली गई। प्रेक्षक श्री पाठक द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम में फाइलों के रखरखाव को देखा तथा कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी, प्रभारी परमीशन सेल संजीव राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, सब रजिस्ट्रार, लाइजन आफिसर राकेश कुमार गुप्ता, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राकेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।