चौथी बार अध्यक्ष बने गया प्रसाद मिश्रा
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा /RKP NEWS) बार एसोसिएशन बहराइच की नयी कार्यकारिणी के लिये हो रहे चुनाव में अध्यक्ष पद पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद मिश्रा 242 मतों के भारी अंतर से विजयी हुवे। अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें गया प्रसाद मिश्रा को 597 मत प्राप्त हुवे मदन गोपाल त्रिपाठी 355 मत और श्रवण कुमार निगम ने 229 मत प्राप्त किया। 14 मत अवैध रहे।
निवार्चन अधिकारी एलड़र कमेटी के चेयरमैन शिवनाथ सिंह एडवोकेट ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मिले मतों की जानकारी देते हुवे 2022-23 हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव