बदमाशों का तांडव: नवजात के सामने मां की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा मातम - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बदमाशों का तांडव: नवजात के सामने मां की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा मातम

गूंहेसा गांव की घटना से इलाके में सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

पटना,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सिरारी थाना क्षेत्र के गूंहेसा गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब बदमाशों ने एक महिला की उसके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृत महिला की पहचान 25 वर्षीय सारो देवी के रूप में हुई है, जो गांव के निवासी कांग्रेस मांझी की पत्नी और विशुनी मांझी की बहू थीं।

घटना उस समय हुई जब सारो देवी अपने 25 दिन के नवजात शिशु के साथ कमरे में सो रही थीं। इसी दौरान अज्ञात बदमाश घर में घुसे और महिला के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही सारो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
इस हृदयविदारक दृश्य में सबसे करुण पहलू यह रहा कि 25 दिनों का मासूम बच्चा रातभर अपनी मां की लाश के पास बैठा रहा, जिसे देखकर गांव वालों की आंखें नम हो गईं।

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका परिजनों का कहना है कि सारो देवी की किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि यह हत्या पारिवारिक या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच, गांव में फैली दहशत घटना की सूचना मिलते ही सिरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज सहित तमाम साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

सिरारी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति और ससुर से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

मातम में डूबा गांव सारो देवी की निर्मम हत्या से गूंहेसा गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ओर परिवार अपनी बहू और बच्चे की मां को खोने के गम में डूबा है, वहीं दूसरी ओर लोग इस सोच में हैं कि आखिर इतनी नृशंसता के पीछे कौन हो सकता है। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।