फिरोजपुर: पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा 12वीं का छात्र, बैग में किताबों की जगह मिली बंदूक — पुलिस जांच में जुटी

फिरोजपुर/पंजाब (राष्ट्र की परम्परा न्यूज)। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र के बैग से किताबों की जगह पिस्टल बरामद की गई। मामला फिरोजपुर के गांव गट्टी राजोके का है, जहां छात्र स्कूल में हथियार लेकर पहुंच गया था।

जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रशासन ने जब छात्र के बैग की जांच की, तो उसमें से एक पुरानी पिस्टल मिली। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को हिरासत में ले लिया और पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पिस्टल पाकिस्तान से नहीं आई है, क्योंकि इसका डिजाइन सीमा पार से आने वाले हथियारों से मेल नहीं खाता। संभव है कि यह पिस्टल उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य से लाई गई हो। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्र ने यह पिस्टल कहां से और क्यों लाई।

हिरासत में लिए गए छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे यह पिस्टल उसके किसी साथी ने दी थी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों की राय:
गांव के लोगों का कहना है कि छात्र सीमावर्ती गांव भाने वाला का निवासी है। यह इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित है और बेहद संवेदनशील माना जाता है। यहां ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से कई बार हेरोइन और असलहा गिराए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कई कम उम्र के युवक नशे के कारोबार में भी शामिल पाए गए हैं।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या छात्र पिस्टल लेकर स्कूल अपने साथियों पर दबाव बनाने के लिए आया था या इसके पीछे कोई और वजह थी।

Karan Pandey

Recent Posts

📰 देवरिया में ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा – 25 थानों में बड़ा फेरबदल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले में पुलिस महकमे में सोमवार को तबादलों की बड़ी…

5 minutes ago

NDA में सीट बंटवारा तय, BJP-JDU बराबर लड़ेगी 101-101 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…

26 minutes ago

“सीमा पर फिर सुलगा बारूद: पाकिस्तान–अफगानिस्तान संघर्ष में बढ़ा तनाव, बंद हुईं प्रमुख चौकियां”

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…

2 hours ago

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…

2 hours ago

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…

3 hours ago

हत्या के प्रयास के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिक अभिरक्षा में

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…

3 hours ago