
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता तो मिल ही गई थी। बहुचर्चित हत्याकांड के चारो आरोपियों को बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल से हिरासत में ले लिया था। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य शूटर ‘बादशाह’ भी शामिल है। अब एसटीएफ की टीम चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना ला रही है। इस पूरी कार्रवाई से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी आरोपियों को स्कॉर्पियो गाड़ी में हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों के बीच ले जाया जा रहा है। आरोपियों को लेकर एसटीएफ की टीम झारखंड के धनबाद से निकल चुकी है और अब सीधे पटना की ओर रवाना हो चुकी है। वीडियो में एसटीएफ की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता स्पष्ट झलकती है।
जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद से ही मुख्य आरोपी ‘बादशाह’ फरार चल रहा था और एसटीएफ को उसकी तलाश थी। बंगाल में उसकी लोकेशन ट्रेस होने के बाद टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया, जो लंबे समय से पुलिस की नजर में थे।
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के लिए कड़ी सुरक्षा में पटना लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ के बाद इस हत्याकांड में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर बेहद सतर्क है और आरोपियों के क्रिमिनल नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि पूरे कांड की परतें जल्द ही खुलेंगी और साजिशकर्ताओं तक कानून पहुंचेगा।
More Stories
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”