भटनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार की सुबह रेलवे ग्राउंड भटनी में रेलवे ग्राउंड छत, से एक परदेशी के गिर जाने के कारण, उसके पैर में गंभीर चोट आ जाने से वह चलने में समर्थ हैं। घायल अवस्था मे देख स्थानीय, मनोज वर्मा, गोपाल वर्मा ,मक्खन बर्मा, राजन मद्धेशिया, कृष्णा मद्धेशिया, स्काउट मास्टर- विनोद कनौजिया, आदि के द्वारा 108 नंबर गाड़ी बुला करके,इलाज के लिए परदेशी को देवरिया सदर अस्पताल भेजा गया। परदेशी से स्थानीय लोगों द्वारा पूछने पर अपना नाम बंटी सिंह पुत्र कपिलदेव सिंह
ग्राम -सौरी, जिला – भागलपुर (बिहार)बताया जा रहा है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव