November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय/क्षेत्रवार उड़न दस्ता टीमों का किया गया गठन

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। निर्वाचन कार्यों को सुचारू रूप से संचालन हेतु कार्य प्रारंभ से समाप्ति तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जो विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में ज्ञात होंगे, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-21 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय/क्षेत्रवार उड़न दस्ता टीमों का गठन जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया है।
उड़न दस्ता टीम मंे आलोक कुमार त्रिवेदी औषधि निरीक्षक नगर निकाय क्षेत्र गैंसड़ी, सत्यवीर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी पचपेड़वा, अनंत कुमार मिश्र आबकारी निरीक्षक सदर तुलसीपुर, अजय कुमार द्विवेदी वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान उतरौला, अजीत ंिसंह यादव आबकारी निरीक्षक तुलसीपुर, उतरौला, अमित कुमार गौतम निरीक्षक विधिक माप विज्ञान, बलरामपुर, अलंकार सिंह आबकारी निरीक्षक उतरौला, बलरामपुर। उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने आवंटित निकाय क्षेत्र से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर उनके निर्देशन में उड़नदस्ता सम्बन्धी कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।