
बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) श्रीब्रह्मचारी इण्टरमीडिएट कालेज के प्रांगण में युवक मंगल दल बैदौली बुजुर्ग के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच कार्यक्रम के अध्यक्ष रवि बी द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, युवा राष्ट्र की सम्पत्ति हैं, उनके द्वारा उत्साहवर्धन किया गया और वहाँ उपस्थित अन्य गाँव के युवाओं को जहाँ मंगल दल नहीं है अथवा निष्क्रिय है, उनको पुनर्गठित करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी के द्वारा ही राष्ट्र की उन्नति सुनिश्चित हो सकती हैं |
हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में इस मैच का आयोजन बनकटा के बैदौली बुजुर्ग गाँव मे गाँव के ही बच्चो के बीच खेला गया।
इस दौरान पंचायत सदस्य रणतेश्वर, राजन गुप्ता, राजु, कुमार, विशाल,अतुल,शुभम, आशीष,सिन्तु,रितेश,भोला,
गोलू,चन्दन, सोनु,जितु,रवि,गोविन्द ,अर्जुन,
भानु इत्यादि खिलाड़ीयो ने फुटबॉल मैच में प्रतिभाग किया |
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव