July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोशालाओं में मिली खामियां डीएम नाराज

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद के गोशालाओं में गोवंशीय पशुओं के उचित रख-रखाव व गोशालाओं हेतु बेहतर प्रबंधन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पशु चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए गोशालाओं में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि शासन की मंशा है कि गोवंशीय पशुओं का बेहतर संरक्षण व संवर्द्धन हो और किसानों को भी समस्या न होने पाए। शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त आख्या के आधार पर मिली कमियों को तत्काल दुरुस्त कर सूचित करें और गो वंशीय पशुओं के बेहतर संरक्षण व संवर्द्धन को सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को एक सप्ताह में गो शालाओं में उचित प्रकाश व्यवस्था, पशुओं के लिए पेयजल व चारा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी गोआश्रय केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम व नंबर अंकित करने का निर्देश दिया साथ ही सभी केंद्रों के साफ-सफाई व पशु शेडों के मरम्मत हेतु कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों की जांच में मिली कमियों को एक हफ्ते में ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पशु चिकित्साधिकारी गोशालाओं का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा है कि गोशालाओं में अव्यवस्था स्वीकार्य नहीं है।