
समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में एक सरपंच की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बिशनपुर बेरी पंचायत के सरपंच सुनील कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से पहले जमकर मारपीट हुई और इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलीबारी में सुनील कुमार को गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मोहिउद्दीन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। सरपंच की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और लोगों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के निर्देश
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
More Stories
दो दोस्तों की पुनपुन नदी में डूबने से मौत, तेज धारा बनी जानलेवा
उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर 130 अवैध निर्माण ध्वस्त, 198 सील, 223 को नोटिस
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया 24 घंटे बिजली आपूर्ति की योजना का विस्तार, चार और गांवों को मिली निर्बाध बिजली