Categories: Uncategorized

वाराणसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियो का समापक भुगतान

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 30 जून, 2025 को सेवानिवृत होने वाले विभिन्न विभागों से कुल 29 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में समापक धनराशि का भुगतान किया गया ।
इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव एवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा जब हम लोगों ने रेलवे में नौकरी ज्वाइंनिंग की तो उस ज्वाइनिंग लेटर में लिखा था कि आप कोई सेवा या नौकरी नहीं ज्वाइन कर रहे हैं,आप एक परंपरा को ज्वाइन कर रहें है । रेलवे एक परंपरा है आप इस परंपरा से सेवानिवृत हो सकते हैं मगर इससे अलग नहीं हो सकते हैं । आप लोगों ने रेलवे में जो समय बिताया है शायद आप इसको महसूस कर रहें है। उन्होंने कहा कि न रेलवे आप को भूलेगी न ही आप रेलवे को भूलेगें।
उन्होंने कहा कि अब आप रेल कार्यों से निर्वृत होकर अपने परिवार और समाज को अपना बचा हुआ समय देवें और अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों की प्रतिपूर्ति करें । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल में विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जाता है। यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव होता है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया ।
इसके पूर्व, मंडल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया । उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें। किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को न दें। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों की तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथासंभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते है। आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
30 जून, 2025 को सेवानिवृत होने कर्मचारियों में श्रीमती मीरा देवी/कार्यालय अधीक्षक /मंरेप्र (कार्मिक),सर्वश्री संजय कुमार पाण्डेय/वाण्जिय अधीक्षक/सहतवार, राजेश कुमार श्रीवास्तव/कार्यालय अधीक्षक/मंरेप्र/वाण्जिय वाराणसी,अभय कुमार मिक्ष्रा/मु.टि.नि/गोरखपुरपूर्व, मुन्ना लाल/मु.टि.नि/वाराणसी,एम.पी.खान/ट्रेन मैनेजर/वाराणसी,ब्रेजेश कुमार पाण्डेय/ट्रैन मैनेजर/वाराणसी,शिव कुमार यादव/ कांटा वाला/इन्दारा,वशिष्ट सिंह/कांटा वाला/हथुआ,संजय कुमार राय/स्टेशन अधीक्षक/गाजीपुर सिटी,मो. जमील/स्टेशन अधीक्षक/निगतपुर,अरुण कुमार राय/सी.से.ई/मऊ,शंकर राय/तकनीशियन/बलिया, मंगल यादव/वरि तकनीशियन/औड़िहार,उमापति प्रसाद/वरि सिगनल मैन्टेनर/सीवान,आनन्द कुमार /एम.सी.एम/ गोरखपुर,बलराम सिंह/सी.से.ई/गोरखपुर,सुनील वर्मा/तकनीशियन/प्रयागराम बाग,नरेन्द्र प्रताप सिंह/वरि. तकनीशियन/वाराणसी,बदरुल हसन/वरि तकनीशियन/प्रयागराज रामबाग,हंसराज हक/सफाई वाला/मऊ,बुच्ची/सफाईवाला/बेल्थरारोड़,मो.गरीब/मंडलचित्सालय/वाराणसी,अशोक/सी.से.ई/बलिया,दशरथ सिंह/ट्रैकमेन्टेर/गाजीपुर सिटी,रामप्रवेश प्रसाद/ट्रैम मेन्टेनर/मऊ.विरेन्दर/मेठ/कप्तानगंज,अम्ब्रीश प्रसाद / ट्रैकमेन्टेनर/माधोसिंह ,मुस्तफा खांन/खलासी/वाराणसी आदि कर्मचारी शामिल थे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

8 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

8 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

9 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

10 hours ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद बहराइच में…

10 hours ago

14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के…

10 hours ago