
उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बजाज चीनी मिल इटई मैदा परिक्षेत्र मे बसंत कालीन गन्ना बुवाई महाअभियान इसको मत समझो मजबूरी -बीज उपचार है बहुत जरूरी के क्रम में गोवर्धनपुर जोन के गांव बांकभवानीपुर में एक किसान गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें जिला गन्ना अधिकारी बलरामपुर रंजीत सिंह कुशवाहा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला महाप्रबंधक गन्ना संजीव शर्मा सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा एवं निकटवर्ती गांवो के किसानों ने भाग लिया जिसमें किसान भाइयों को भूमि उपचार बीज उपचार नवीनतम उन्नतशील प्रजातियो की बुवाई नर्सरी प्लाटों से बीज उपलब्ध कराने पेड़ी प्रबंधन साफ ताजा छिला गन्ना आपूर्ति करने के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिए गए।तथा महाप्रबंधक गन्ना द्वारा उपस्थित किसानों का अभिवादन व आभार प्रकट किया गया।
More Stories
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास