December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसान भाई कराएं पंजीकरण

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेन्द्र कुमार तिवारी ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान बन्धुओं से अपील किया है कि किसान भाई धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के वेबसाइट बिेण्नचण्हवअण्पद पर अतिशीघ्र करा लें, ताकि उनके द्वारा घोषित किये गये रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि 02 अगस्त को किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु किये गये आॅनलाइन पंजीयन की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि अभी तक जनपद में मात्र 62 किसानों द्वारा ही धान विक्रय हेतु पंजीयन पोर्टल पर कराया गया है जिसमें तहसील बलरामपुर में 15, तहसील तुलसीपुर में 42 एवं तहसील उतरौला में 5 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जो काफी अल्प है।
उन्होंने कहा कि किसान भाई धान विक्रय हेतु विभागीय पोर्टल पर तत्काल पंजीकरण करायें और यदि पंजीयन करने में कोई समस्या आती है तो तहसील के सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षकों से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, बलरामपुर के मो0नं0-9919172772, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, तुलसीपुर-8429711243, विपणन निरीक्षक उतरौला-7007082773 पर ले सकते है।