Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedआरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक का विदाई समारोह संपन्न

आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक का विदाई समारोह संपन्न

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) मुंब्रा रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश राम प्रसाद पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर मुंब्रा आरपीएफ कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ओम प्रकाश पांडेय 40 वर्षों तक सफलता पूर्वक सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए, इस दौरान पांडेय को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विदाई समारोह में मुंब्रा निरीक्षक पवन कुमार ,दिवा के आरपीएफ के निरीक्षक गिरीश चंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, जावेद शेख, प्रतिभा सालुंके, एसबी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, नवभारत के ठाणे प्रभारी राकेश पांडेय, राम प्रताप विश्वकर्मा, शिवशक्ति ब्रह्मांड कल्याण सेवा संस्था संस्थापक रामजी तिवारी, कैलाश नाथ दुबे, भरत तिवारी, भावेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। मालूम हो कि ओम प्रकाश पांडेय की आरक्षक के तौर पर पहली पोस्टिंग परेल वर्कशॉप में हुई थी, वर्ष 1984 में आरपीएफ में भर्ती हुए पांडेय मुंबई सहित उप नगरों के स्टेशनों पर तैनात रहे। वर्ष 2006 में हवलदार के तौर पर इनका प्रमोशन हुआ, इसके बाद वर्ष 2018 में सहायक उपनिरीक्षक पद पर इनकी पदोन्नति हुई। सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्य करते हुए ओमप्रकाश पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर मुंब्रा आरपीएफ कार्यालय में विदाई समारोह में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments