मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
17 वीं विश्व ताइक्वांडो कल्चर एक्सपो इंटरनेशनल पूमसे और क्यूरोगी प्रतियोगिता 18 से 23 जुलाई 2024 तक दक्षिण कोरिया के ताइक्वांडो वोन जेलबोक दो मुज्जू में आयोजित की गई। जिसमें जयेश ट्रेनिंग ताइक्वांडो अकाडमी, मुंबई के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर भारत का झंडा फहराया । इस टूर्नामेंट में 22 देशों के ढाई हजार एथलीटों ने हिस्सा लिया था।. इस अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जयेश ट्रेनिंग अकादमी के एथलीटों ने 8 स्वर्ण, 8 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व जाने माने प्रशिक्षक जयेश ताइक्वांडो अकादमी के मुख्य कोच जयेश वेल्हाळ ने किया। मुख्य कोच जयेश वेल्हाल ने कहा कि मुंबई विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में सह-प्रशिक्षक निशांत शिंदे, यश दलवी, चंदन परिडा, स्वप्निल शिंदे, फ्रैंक कनाडिया, कृपेश रणक्षेत्रे के मार्गदर्शन में गहन अभ्यास किया गया।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण